महज पांच रूपये के लिए दबंगों ने पति पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

महज पांच रूपये के लिए दबंगों ने पति पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

सहारनपुर। स्मैक के नशे में धुत दो युवकों ने पेट्रोल डलवाने के बाद बुजुर्ग दंपत्ति के 5 रूपये मांगने पर दोनों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाते हुए बुरी तरह से झुलसे दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। गांव वालों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हाथों सौंप दिया है।

जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के मरोडगढ़ में बुजुर्ग दंपत्ति कमलेश और राजेंद्र अपनी दुकान में पेट्रोल बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। बुधवार की शाम तकरीबन 4.00 बजे स्मैक के नशे में धुत होकर शाहवेज और हसमुद उनकी दुकान पर पहुंचे और उनसे अपनी बाइक में आधा लीटर पेट्रोल डलवाया। आधा लीटर पेट्रोल के 55 रूपये होते थे, लेकिन युवकों ने बुजुर्ग दंपत्ति को केवल 50 रूपये ही दिए और वहां से चलने लगे। पेट्रोल डालने वाली बुजुर्ग महिला ने जब दोनों युवकों से 5 रूपये और मांगे तो युवक देने में आनाकानी करने लगे। इसके चलते उनकी महिला के साथ कहासुनी शुरू हो गई। पत्नी की आवाज को सुनकर राजेंद्र भी बाहर आ गया। जिसके चलते विवाद और अधिक बढ़ गया। इसी बीच बाइक पर बैठे दोनों युवक नीचे उतरे और उन्होंने दुकान में रखी पेट्रोल की केन उठाई और उसमें भरे पेट्रोल को पति पत्नी के ऊपर उड़ेलकर माचिस से आग लगा दी। बदन में आग लगते ही पति-पत्नी मदद के लिये चिल्लाने लगे।

दोनों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और दंपत्ति के शरीर में लगी आग बुझाई। इसके बाद एंबुलेंस को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया गया और दोनों सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए। लेकिन चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर ग्रामीणों ने दंपति को जिंदा जलाने वाले नशे में धुत दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दोनों आरोपी सौंप दिए ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में नशे का कारोबार इस समय चरम पर है जिसके चलते युवा वर्ग नशे के जाल में फंसता जा रहा है लेकिन पुलिस इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है उधर एसएसआई सतीश कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top