महीने तक छात्रा को सुनसान जगह पर युवक से मिलवाती रही महिला-ऐसे खुली पोल

महीने तक छात्रा को सुनसान जगह पर युवक से मिलवाती रही महिला-ऐसे खुली पोल

गोरखपुर। जनपद के थाना गुलरिहा की रहने वाली एक छात्रा को एक महिला कुछ पैसे देकर युवक से मिलवाया करती थी लेकिन इसका खुलासा हुआ तो छात्रा की मां शिकायत लेकर थाने पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी है।

मिली जानकारी के थाना गुलरिह इलाके में रहने वाली किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी लड़की 9 कक्षा की छात्रा है, जिसे उसके मौहल्ले में निवास करने वाली महिला बहला-फुसलाकर गांव के ही एक युवक से पैसे देकर प्रतिदिन शाम को मिलवाया करती थी। ऐसे ही एक माह तक चलता रहा, जिसके बाद यह खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि एक महिला ने शाम को सुनसान जगह पर किशोरी को देख लिया, जिसके बाद पूरा वाकिया आकर उसकी मां को बता दिया।

महिला द्वारा पता चलने के बाद किशोरी की मां ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया। किशोरी ने बिचौलियां का नाम बता दिया, जिसके बाद उसकी मां महिला के घर उलाहना देने पहुंची तो उसके साथ परिजनों ने मिलकर मारपीट कर दी। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top