औचक निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर गिरी गाज

औचक निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर गिरी गाज

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिला प्रशासन ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के औचक निरीक्षण में पायी गयी अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया औ अग्रिम निर्देश तक वेतन भी रोकने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आज अचानक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका मांगी लेकिन वह प्रस्तुत नहीं की जा सकी जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी दिखायी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों द्वारा बनाये गये अपने भ्रमण कार्यक्रम को देखा और जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपमा यादव और कपिल गुप्ता की फोन पर लोकेशन जानी गयी तो उपमा के आवास विकास में दुकानों की चेकिंग की जगह घर पर होने की जानकारी मिली । इसी तरह कपिल उन्नाव गेट निरीक्षण की जगह घर पर ही मौजूद मिले। दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करने, वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में टूर प्रोग्राम पत्रावली भी सुव्यवस्थित नहीं पाई गई साथ ही कुछ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपने टूर प्रोग्राम में अपना नाम अंकित नहीं किये की जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका भी तैयार नहीं की गई। इन सारी अनियमितताओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक उपस्थिति पंजिका तथा एक मूवमेण्ट पंजिका तैयार करने का आदेश दिया और कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थिति पंजिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद निरीक्षण पर अथवा अन्य किसी सरकारी काम से बाहर जाने से पहले मूवमेण्ट पंजिका में उसकी जानकारी देंगे।

उन्होंने निर्देश दिये कि आने वाले वर्षा काल को देखते हुए दुकानों में खाद्य सामग्री, खाद्य पदार्थों की अभियान चलाकर जांच करायें। विशेष रूप से किसी भी दशा में खुले में कोई भी खाद्य सामग्री न बेची जाएं इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top