धूमधाम से मना अन्न महोत्सव-राशन की दुकानों पर जुटी भारी भीड़

धूमधाम से मना अन्न महोत्सव-राशन की दुकानों पर जुटी भारी भीड़

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण मिशन को समर्पित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद में सभी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि द्वारा राशन किट दी गई।


बृहस्पतिवार को जनपद भर की सभी राशन दुकानों पर अन्न महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और विचार जाने। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल शहर के मोहल्ला जसवंत पुरी स्थित उचित दर विक्रेता की दुकान पर अन्न महोत्सव के तहत खाद्यान्न का वितरण आरंभ कराने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से अनेक उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरित किया। राशन वितरण का काम शुरू कराने पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल का भाजपा नेता व पूर्व सभासद राजवीर सिंह के आवास पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण करके भावपूर्ण स्वागत किया गया। अन्न महोत्सव के दौरान लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश नये कीर्तिमान बना रहा है। उस समय विपक्ष संसद को ठप कर रहा है। उन्होंने कहा कि नए भारत में आगे बढ़ने का रास्ता परिवार से नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से तय होगा। अभी दिल्ली से जो अनाज भेजा जाता है उसका एक-एक दाना गरीबों तक पहुंच रहा है। जबकि पहले की सरकारों में अनाज की भी लूट होती थी। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने की शुरूआत उपलब्धियों भरी है। इतिहास 5 अगस्त की तारीख और इस वर्ष को हमेशा याद रखेगा। इस दिन 2 साल पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। पिछले साल राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत भी आज ही के दिन हुई थी और इस साल हाकी में भारतीय टीम को चार दशक के बाद मेडल मिला है। इस मौके पर दिनेश त्यागी, कुलदीप शर्मा, सुरेश शर्मा, विकास मुद्गल, प्रवीण वर्मा और सचिन कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। उधर जानसठ तहसील में उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार के निर्देशन में अन्न महोत्सव के तहत राशन वितरण का कार्य कराया गया। इस अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में राहुल वर्मा व भाजपा नेता अचिंत मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर आज हुए अन्न महोत्सव के अंतर्गत गाजावाली पुलिया के निकट राशन वितरण केंद्र पर भाजपा नेता राहुल गोयल, राजकुमार सिद्धार्थ, श्रवण गुप्ता, गुलशन, नमन गोयल और सतीश रैदासपुरी आदि के द्वारा लाभार्थियों को खाद्यान्न बैग वितरित किए गए। जनपद के गांव सिंभालकी में ग्राम प्रधान राजेंद्र गुर्जर ने अपनी देखरेख में राशन वितरित कराया। शहर के मौहल्ला हनुमान पुरी में राशन डीलर ओम प्रकाश की दुकान पर भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन और सभासद नरेश मोगा की देखरेख में राशन वितरित किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top