टूटा कोहरे का कहर-हाईवे पर आपस में टकराए दर्जनों वाहन
हापुड। वातावरण में कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम होने के कारण दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर हुए बड़े हादसे में दर्जन भर से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटवाया और घायल हुए लोग अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार को दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर सोना पेट्रोल पंप के पास वातावरण में आकर पसर चुके कोहरे की वजह से विजुअलिटी काफी कम होने की वजह से दर्जन भर से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसा होते ही गाड़ियों में सवार लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। राहगीरों से हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आपस में टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों में सवार लोगों को घायल हालत में निकाल कर अस्पताल में भेजा। पुलिस अधीक्षक ने अपने ही सामने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटवाकर किनारे खड़ा कराया, ताकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से अन्य कोई वाहन टकराकर हादसे का शिकार नहीं हो जाए। इस हादसे में बोलेरो कार का चालक ग्राम ईसापुर जनपद संभल निवासी मनोज घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।