हर घर तिरंगा अभियान तहत औद्योगिक क्षेत्र में झंडा वितरण समारोह आयोजित

हर घर तिरंगा अभियान तहत औद्योगिक क्षेत्र में झंडा वितरण समारोह आयोजित

हापुड़। धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मून बेवरेज लिमिटेड कंपनी के द्वारा झंडा वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जीएम डीआईसी सीशैलेंद्र सिंह, राकेश झा, मुकेश अग्रवाल ने ठंडा वितरण करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सभी उद्यमियों को झंडा वितरित कर देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा के तहत धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सभी फैक्टरी पर कम से कम दो-दो झंडे अवश्य लगाने का आह्वान किया गया।

उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा इस समय हमारा देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जो बहुत ही गर्व की बात है जिसमें सभी को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि देश से बढ़कर कुछ नहीं है अपना देश ही सर्वश्रेष्ठ है।

इस दौरान कार्यक्रम में उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, सजय पाडेय, खुर्शीद आलम ,मिथलेश मिश्रा,पवन कनडोई,अरुण शर्मा, सुनील ,मीडिया प्रभारी अजय भारद्वाज सहित अन्ये लोग मौजूद रहें।



Next Story
epmty
epmty
Top