काल बनकर दौड़ी रोडवेज ने रौंदे पांच लोग- तीन की मौत -30 यात्री थे..

नोएडा। ड्राइवर को हार्ट अटैक का दौरा पडते ही बेकाबू हुई 30 यात्रियों से भरी बस ने आगे जा रहे बाइक सवार पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अस्पताल में भर्ती कराए गए दो व्यक्तियों में एक की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह से खुद ही प्रयत्न कर गाड़ी को रोकने में कामयाबी हासिल की है। अस्पताल ले जाएं गए ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
बुधवार को बुलंदशहर डिपो की बस नोएडा से चलकर बुलंदशहर जा रही थी। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही नोएडा लखनऊ हाईवे पर गाड़ी चला रहे ड्राइवर को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। जिसके चलते बेकाबू हुई बस आगे जा रहे बाइक सवार पांच लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी।
इसी दौरान बस में बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। कुछ साहसी यात्रियों ने आगे आते हुए किसी तरह अपनी और अन्य की जान पर संकट बना देख गाड़ी को काबू में करते हुए रोक दिया। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास मंडी श्याम नगर के पुल के नजदीक हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत और दो लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद परिजनों ने पब्लिक के साथ मिलकर नोएडा लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। उधर हार्ट अटैक का शिकार हुए ड्राइवर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत सीरियस बताई जा रही है। हादसा होने से काफी समय तक मौके पर अफरा तफरी मची रही । ड्राइवर की पहचान बुलंदशहर के सलेमपुर के रहने वाले 38 वर्षीय ब्रह्म सिंह के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुशील, बुलंदशहर निवासी 32 वर्षीय करण और 37 वर्षीय हाथरस निवासी बदन सिंह के रूप में की गई है। घायल हुए व्यक्तियों में शामिल एक 39 वर्षीय कमलेश एटा का रहने वाला बताया गया है।