ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की हुई मौत
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल्ली लखनऊ हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। कार सवार उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे और हरदोई के बिलग्राम जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार लालपुर चौकी अहलादपुर बड़ा बाईपास पर भोर करीब 3ः30 बजे दो कारो से उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले युवक हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे में जा रहे थे कि इस अचानक एक स्विफ्ट कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुयी दूसरी साइड में पहुंच गई । इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस टक्कर में कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान कर ली गयी है जिनमें सगीर (35), मुजम्मिल (36), ताहिर (40), इमरान खान (38) और फरीद (35) शामिल है।