साड़ी पॉलिश कारखाने में लगी आग में दमकल कर्मियों समेत पांच झुलसे

साड़ी पॉलिश कारखाने में लगी आग में दमकल कर्मियों समेत पांच झुलसे

वाराणसी। साड़ी पॉलिश करने वाले कारखाने में किन्ही कारणों से लगी आग पर जिस समय तक काबू पाया जाता उस वक्त तक कमरे के भीतर रखा हुआ गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया जिसके देखते ही देखते धमाके के साथ फटने से आग की जोरदार लपटें मकान की दो मंजिलों के भीतर फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से तकरीबन 1 घंटे तक पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। राहत एवं बचाव के काम में लगे दमकल विभाग के 2 कर्मचारियों के अलावा एक पीआरडी का जवान भी झुलस गया। आग की चपेट में आकर कारखाने में मौजूद 2 लोग भी घायल हुए हैं।

मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गंभीर सिंह मोहल्ले में स्थित मोहम्मद इम्तियाज के तीन मंजिला मकान के भीतर चल रहे साड़ी पॉलिश करने के कारखाने में आग लग गई। आग को बुझाने के चक्कर में कमरे में मौजूद इम्तियाज का बेटा कामरान एवं स्टाफ कर्मी गोलू भी झुलस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए कामरान एवं गोलू को अस्पताल भिजवाया। इसी बीच भेलूपुर थाना पुलिस की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उनकी सहायता से दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इसी बीच आग की लपटों की चपेट में मकान का पहला तल भी आ गया। दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए पानी की पाइप लाइन बिछा रहे थे इसी दौरान कमरें में रखा एक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आकर दमकल कर्मी अजीत कुशवाहा एवं विकास कुमार के साथ पीआरडी का एक जवान भी झुलस गया। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए।

इम्तियाज के अनुसार आग लगने से उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वह बड़ी फैक्ट्रियों से साड़ियां लाकर उनके ऊपर पॉलिश करने का काम करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top