पहले छात्रा की आंख फोड़ी, अब मां को भिजवा दिया जेल
ललितपुर। सहायक अध्यापिका ने छात्रा की इतनी पिटाई की कि छात्रा की आंख की रोशनी चली गई। अब जब पीड़िता के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद ललितपुर के तालबेहट निवासी रोशनी कक्षा चार की छात्रा है। आरोप है कि स्कूल में सहायक अध्यापिका आरती गुप्ता ने रोशनी की पिटाई की और उसकी आंख में जोर से थप्पड़ मार दिया। मासूम बालिका की आंख की रोशनी थप्पड़ के कारण चली गई। मासूम बालिका के पिता भी इस दुनिया में नहीं है। इस मामले में रोशनी का भाई आनंद व अन्य परिजनों ने कई बार आरोपी अध्यापिका के विरूद्ध कार्रवाई के लिए अधिकारियों की गुहार लगाई, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। बार-बार चक्कर काटने पर विगत 2 फरवरी को पुलिस ने धारा 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
परिजनों का आरोप है कि मुकदमा सही धाराओं में दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। इस मामले में आज पीड़ितों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। इस प्रार्थना पत्र में बताया गया कि रोशनी की मां कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई थी । आरोप है कि विगत 2 फरवरी को आरोपी ने रोशनी की मां ममता को मिलीभगत कर जेल में बंद करा दिया। आनंद ने बताया कि वे बहुत गरीब हैं और उल्टा उनकी मां को ही जेल में डाल दिया गया है। इस कारण वह अब आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि रोशनी की मां को जेल से छुड़वाये और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग