चीनी मिल में कैन मैनेजर पर फायरिंग- ऐसे बचाई अपनी जान

चीनी मिल में कैन मैनेजर पर फायरिंग- ऐसे बचाई अपनी जान

मेरठ। शुगर मिल में तौल कांटे के पास कुर्सी पर बैठे हुए गन्ना मैनेजर पर स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने निशाना साधते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक के बाद एक चली 4 गोलियों से मिल परिसर गूंज उठा। गनीमत इस बात की रही कि गन्ना मैनेजर व उनके पास बैठे एक अन्य कर्मचारी को इनमें से कोई भी गोली नहीं लगी। मिल परिसर में गोली चलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गन्ना मैनेजर से मामले की जानकारी हासिल कर फायरिंग करके भागे युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

जनपद मेरठ के सकौती स्थित शुगर मिल में मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी यतेंद्र सोलंकी शुगर मिल परिसर में तौल कांटै के पास एक अन्य कर्मचारी के साथ अलग-अलग कुर्सियों पर बैठे हुए थे। दोनों के बीच किसी मामले को लेकर बातचीत चल रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों ने गन्ना मैनेजर के ऊपर निशाना साधते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक के बाद एक चार फायरिंग की आवाज से शुगर मिल परिसर गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा। गनीमत इस बात की रही कि युवकों द्वारा चलाई गई गोली गन्ना मैनेजर या उनके पास बैठे कर्मचारी को नहीं लगी। गोलीबारी की आवाज को सुनते ही मिल परिसर में भगदड़ मच गई। गन्ना मैनेजर भी अपनी जान बचाने के लिए दीवार की तरफ भागे। इसी बीच हमलावर तेजी के साथ मिल परिसर से बाहर निकल कर भाग गए। कंट्रोल रूम को दी गई सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ दौराला आशीष शर्मा तथा इंस्पेक्टर दौराला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। कर्मचारियों ने सरेआम हुई गोलीबारी की घटना पर पुलिस के सामने नाराजगी जाहिर की है। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर ग्राम दादरी प्रधान प्रवीण को नामजद करते हुए उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने और षड्यंत्र रचने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बाद में पुलिस ने मिल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें गांव दादरी निवासी प्रधान प्रवीण अपने साथ दो अन्य युवकों को लेकर मिल परिसर में पहुंचा था। जहां प्रधान ने दोनों साथियों को थोड़ी दूर से ही कुर्सी पर बैठे केन मैनेजर को दिखाया। उसके बाद सभी वापस चले गए। दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर मिल परिसर में पहुंचे और गन्ना मैनेजर को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top