शादी की खुशी में फायरिंग-बच्चे की हुई मौत- शादी हुई कैंसिल
बदायूं। अदालत की ओर से प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद बारात की चढत के दौरान दूल्हे के चचेरे के भाई की ओर से तमंचे द्वारा चलाई गई गोली एक 12 वर्षीय बालक को जा लगी। खून से लथपथ हुए बालक को परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बदायूं में शनिवार की देर रात नई सराय इलाके में रहने वाले एक युवक सलमान की बारात निकाली जा रही थी। बारात में जाने के लिए तैयार युवक और परिवार के लोग बारात के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। डीजे पर बच रहे गीतों पर नाचते गाते युवक हर्ष फायरिंग भी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बारात के संग चल रहे दूल्हे सलमान के चचेरे भाई ने अंटी में लगा तमंचा निकाल लिया और उससे धड़ाधड़ गोली चलाते हुए फायरिंग करने लगा। इस दौरान कुछ अन्य रिश्तेदारों के हाथ में भी तमंचे लहराते हुए दिखाई दिए।
आरोप है कि चचेरे भाई के तमंचे से चली गोली दिल्ली के कदम पुरी से बदायूं में ननिहाल में आए आयान को जा लगी, जिससे उसके शरीर से खून का फव्वारा छूट पड़ा और वह जमीन पर गिर गया। बच्चे को गोली लगते ही हर्ष फायरिंग कर रहे आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। मौके से साक्ष्य मिटाने के लिये भीड़ ने जमीन पर पड़े खाली खोखे भी बटोर लिए। सूचना पर दौडी पुलिस को मौके से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। रोते बिलखते परिवार के लोग आयान को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद मोहल्ले में जहां खुशियों का माहौल था वहां पर मातम पसर गया है। सीओ आलोक मिश्रा एवं सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल परिवार की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।