चुनाव के मद्देनजर संचालित तमंचा फैक्ट्री बरामद-एक अरेस्ट-मिले तमंचे

चुनाव के मद्देनजर संचालित तमंचा फैक्ट्री बरामद-एक अरेस्ट-मिले तमंचे

सहारनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने खेतों के पास स्थित खंडहर के भीतर चलाई जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी संख्या में बने एवं अधबने शस्त्रों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण एवं कलपुर्जे बरामद किए हैं।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनपद पुलिस द्वारा सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को संपन्न कराने के लिए अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की थाना सरसावा पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर के जंगल में लाल सिंह के खेतों के पास खंडहर के भीतर संचालित की जा रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त सद्दाम उर्फ गोन्नी पुत्र ताज अली निवासी ग्राम समसपुर कलां थाना सरसावा जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस को मौके से 01 पिस्टल देशी 32 बोर, 01 रिवाल्वर देशी 32 बोर, 02 मस्कट 315 बोर, 01 मस्कट 12 बोर, 08 तमंचा 315 बोर, 04 तमंचा 12 बोर, 01 अधबनी बन्दूक 12 बोर, 01 अधबनी रायफल 315 बोर, 10 अधबने तमंचे 315 बोर, 12 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 07 कारतूस जिन्दा 12 बोर, 01 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 27 नाल छोटी व बडी (315 व 12 बोर) बरामद किये गये है। इनके अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों में शामिल 02 ड्रिल मशीन, 01 शिकंजा मय लकडी का फट्टा, 05 रेती, 02 हथौडा, 01 डाई, 01 सन्डासी, 04 छैनी छोटी बडी, 02 सुम्मी, 04 ड्रिल बर्मा, 01 आरी, 15 ब्लेड, 05 पीस रेगमाल, 08 पीस नाल के नीचे की लकडी, 09 लकडी के गुटके, 32 रिपिट लोहा आदि भी पुलिस द्वारा तमंचा फैक्ट्री से बरामद किये गये है। पुलिस ने लिखापढी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top