यूनाइटेड बैंक में लगी आग-कंप्यूटर समेत अन्य सामान राख
लखनऊ। ऊंचाहार स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग की चपेट में आकर बैंक के भीतर लगे कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण तथा बहुत सारा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी बैंक के भीतर लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।
सोमवार की सवेरे रायबरेली के ऊंचाहार स्थित यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया की शाखा में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब बैंक के भीतर से धुंआ निकलता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच दमकल कर्मी भी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। बैंक में लगी आग को देखने के लिए बाहर की तरफ काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को अलग करते हुए दमकल कर्मियों के लिए रास्ता बनाया। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गये। स्थानीय लोगों की मदद से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक के भीतर आग लगने की घटना शार्ट सर्किट से होना बताई जा रही है। आग की चपेट में आकर बैंक के भीतर लगे कंप्यूटर व अन्य उपकरणों समेत बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मी अभी तक आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। बैंक में आग लगने से उपभोक्ताओं को भारी झटका लगा है, जिसके चलते बैंक में लेनदेन का काम पूरी तरह से ठप हुआ पड़ा है।