शॉर्ट सर्किट से दो घरों में आग-गरीबों के आशियाने जलकर हुए खाक

शॉर्ट सर्किट से दो घरों में आग-गरीबों के आशियाने जलकर हुए खाक

सहारनपुर। छप्परनुमा मकान बनाकर परिवार समेत रह रहे 2 लोगों के घर के भीतर बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना देने के कई घंटे बाद मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक ग्रामीण दोनों घरों में लगी आग को बुझा चुके थे। लेकिन आग की चपेट में आकर भीतर रखा सामान जलकर खाक हो गया।

सहारनपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मायापुर रूपपुर में शनिवार की शाम छप्परनुमा दो मकानों में आग लग गई। गांव में जॉनी और अमित नामक दो व्यक्ति छप्परनुमा मकान बनाकर रह रहे हैं। शनिवार को दोनों ही भाई काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। परिवार के अन्य लोग भी घर की जरूरतों के काम से बाहर थे। शनिवार की शाम तकरीबन 5.00 बजे जॉनी के घर में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट में दूसरे भाई अमित का मकान भी आ गया। हादसे को देखकर परिवार के लोग फूट-फूटकर रोने लगे। दो घरों में लगी आग को विकराल रूप भरते हुए देखकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और वहां पर मौजूद रेत और पानी आदि उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू करने के प्रयासों में जुट गए। उधर ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी गांव में आग लगने की जानकारी दे दी थी। लेकिन बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की गाड़ियां घंटों की देरी के बाद गांव में पहुंची। उस समय तक ग्रामीण दो घरों में लगी आग को उपलब्ध संसाधनों के जरिए सामूहिक प्रयासों से बुझा चुके थे। लेकिन आग ने दोनों घरों में रखे सामान को जलाकर राख कर दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि घाड़ क्षेत्र होने के कारण गांव में पानी की किल्लत बनी रहती है। यदि आग लगने की घटना के दौरान पानी की आपूर्ति रहती तो ग्रामीण समय रहते आग को बुझा सकते थे, जिससे आग की चपेट में आकर दूसरे भाई का घर नहीं जलता।

Next Story
epmty
epmty
Top