रोडवेज की तीन लग्जरी बसों में लगी आग, बडा हादसा टला

रोडवेज की तीन लग्जरी बसों में लगी आग, बडा हादसा टला

लखनऊ। नेशनल हाईवे-25 पर पैट्रोल पंप के पास खडी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तीन लग्जरी बसों में आग लग गई। पैट्रोल पंप के नजदीक होने से होने वाली तबाही की आंशका से लोगों में हा-हाकार मच गया। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बसें जलकर राख हो चुकी थी।

लखनऊ के बंथरा थाना क्षे़त्र के नेशनल हाईवे-25 कानपुर रोड स्थित स्कैनिया वर्कशाप में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तीन ल लग्जरी बसें खडी हुई थी। जिनके थोडी दूर ही दरोगा खेडा में पैट्रोल पंप भी था। बृहस्पतिवार के सवेरे किन्हीं कारणों से तीनों लग्जरी बसों में आग लग गई। थोडी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बसें धूं-धूंकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि बसों से उठ रहे काले धुंए से आसमान पट गया। आग की विकरालता को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गये। लोग इस बात को लेकर आशंकित थे कि यदि आग पास में स्थित पैट्रोल पंप तक पहुंच गई तो आग से होने वाली तबाही को काबू कर पाना मुश्किल हो जायेगा।

दमकल विभाग के साथ पुलिस को मामलें की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस के साथ फायरकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये। घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग को काबू करने में सफल हुए, लेकिन उस समय तक तीनों लग्जरी बसें जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि फायरकर्मियों की सजगता और मेहनत के साथ किये गए प्रयासों से आग नजदीक के पेट्रोल पम्प तक नहीं पहुंच सकी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग में जलकर राख हुई तीनों लग्जरी बसों की कीमत लाखों रूपये आंकी गई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top