मीडिया हाउस में लगी आग-फायरकर्मियों ने जान पर खेल बाहर निकाले लोग
गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी स्थित अखबार के दफ्तर मीडिया हाउस में इलेक्ट्रॉनिक पैनल में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर जाने से कई लोग आग के भीतर फंसे रह गए। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्काल अपनी जान पर खेलकर 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान घबराहट और आग से निकलने के प्रयास में दो लोगों को चोट भी आ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महानगर के एनएच-24 पर खोड़ा कॉलोनी स्थित अमर भारती अखबार की बिल्डिंग मीडिया हाउस में बुधवार की आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने वैशाली स्थित फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर तथा एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लिया और मौके पर जा पहुंचे। घटनास्थल पर देखा तो आग भूतल स्थित सीढ़ियों के पास इलेक्ट्रिक पैनल व अन्य सामान में लगी हुई थी, जिससे बिल्डिंग में चौतरफा धुआं ही धुआं फैल गया था।
दम घुटने से बिल्डिंग में फंसे लोग बचाओ बचाओ का शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाने लगे। मौके पर पहुंचे सीएफओ ने लाउडस्पीकर के माध्यम से भीतर फंसे लोगों को बाहर नहीं कूदने की सलाह दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने बीए सेट पहनकर बिल्डिंग में एंट्री की। दूसरे एवं चौथे तल पर बालकोनी में फंसे हुए कुल 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसमें दो लोगों को घबराहट एवं बाहर निकलने के प्रयास में हाथ एवं पैर में चोट आ गई थी। घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएफओ ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है।