मेले में लगी आग-सिलेंडर फटने से जले पंडाल-मची अफरा तफरी
प्रयागराज। मकर सक्रांति के मौके पर स्नान पर्व के दिन माघ मेला परिसर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से दो पंडाल आग की चपेट में आकर राख हो गए हैं। सूचना पाते ही मेला परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
शुक्रवार को मकर सक्रांति के मेले पर प्रयागराज में लगे माघ मेले में सवेरे के समय आग लग गई। माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व के दिन अरेल घाट पर स्थित जय श्री राम महाकाल सेवा आरती के पंडाल में खाना बनाने के लिए लगाया गया सिलेंडर अचानक से फट गया। जोरदार धमाके के साथ फटे सिलेंडर की आग की चपेट में आकर दो पंडाल जलकर राख हो गए। पंडाल के भीतर आग लगने और सिलेंडर फटने की घटना से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। स्थानीय नागरिकों के साथ मेले में आए श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें फायर कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंची। काफी देर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पंडालों में लगी आग पर काबू पाया। शुक्रवार को माघ मेले का पहला स्नान है, जिसके चलते मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आई हुई है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।