फैक्ट्री में लगी आग- पुलिस बल और दमकल विभाग ने पाया काबू
आगरा। जनपद के थाना रकाबगंज क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद कर्मचारियों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन बाद में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के संचालक का कहना है कि लाखों रूपये का नुकसान हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के रकाबगत अंतर्गत चक्की पाट इलाके में तीन मंजिला इमारत के द्वितयी पर चल रही जूता फैक्ट्री में किसी कारण से आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री नामनेर के रहने वाला धमेन्द्र सोनी चलाता है और इसमें करीब एक दर्जन कारीगर कार्य करते हैं। आग लगता देख कमर्चारी बाहर निकले और लोगों ने साथ मिलकर दूसरों की छतों से आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच आग लगने की सूचना पाकर थाना कराबगंज की फोर्स व दमकल विभाग की गाडी भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर करीब दो घंटों के बाद काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में चमडा और प्लास्टिक के शोल रखे हुए थे।