कंपनी बाग में लगी आग-बुरी तरह से झुलस गए हरे भरे पेड़

कंपनी बाग में लगी आग-बुरी तरह से झुलस गए हरे भरे पेड़

मेरठ। महानगर के ऐतिहासिक कंपनी गार्डन में आग लगने की घटना से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। शुरुआत में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन बेकाबू हुई आग के संबंध में जब फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां तुरंत आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई। आग की लपटों की चपेट में आकर हरे भरे पेड़ बुरी तरह से झुलस गए हैं।

रविवार को दिल्ली रोड स्थित महानगर के ऐतिहासिक कंपनी बाग में रखी सूखी लकड़ियों में किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। धीरे-धीरे सुलगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। कंपनी बाग के भीतर से जब आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी तो बाग में सैर के लिए गए लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मी तुरंत आग पर पानी बरसा कर उसे काबू करने के प्रयासों में जुट गए। आग की लपटों की चपेट में आकर बाग में खडे हरे भरे पेड़ बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिससे कंपनी बाग की हरियाली भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

उल्लेखनीय है कि गांधी पार्क के नाम से मशहूर कंपनी गार्डन का निर्माण आजादी से पहले ब्रिटिश राज में अंग्रेजी हुकूमत की ओर से कराया गया था। पार्क को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि यहां पर फिरंगी अक्सर सुबह-शाम अपने परिवार के साथ सैर करने के लिए आते थे।

Next Story
epmty
epmty
Top