प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग-लाखों का माल जलकर हुआ खाक

प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग-लाखों का माल जलकर हुआ खाक

नोएडा। हार्डवेयर एवं प्लाईवुड के गोदाम में किन्ही कारणों से लगी आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसमान के काले धुएं से पट जाने के बाद आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर खाक हो चुका था।

शुक्रवार की सवेरे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के साइट नंबर 4 में स्थित अभिषेक मित्तल के हार्डवेयर एवं प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने आग लगने की इस वारदात की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां सायरन बजाती हुई घटनास्थल पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने आनन-फानन में पानी बरसाना शुरू करते हुए घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया। आग किन कारणों से लगी है, इसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आग लगने की इस वारदात में किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर राख हो गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top