खेत और जंगलों में लगी कई जगह आग
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रविवार को बछरांवा इलाके के विद्युत उपकेंद्र सहित अलग अलग इलाकों में जंगलों एवं खेतों में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगभग डेढ़ दर्जन जगह लगी आग पर काबू पा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब 12 बजे बछरांवा विद्युत उपकेंद्र में सूखी घास जलाये जाने के कारण आग लग गयी। यह आग विद्युत उपकेन्द्र के तमाम हिस्सों में फैल गयी। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग को बुझाया। इसके कुछ समय बाद बछरांवा इलाके के राजामऊ में एक भठ्ठे के पास यूकिलिप्टस के जंगल मे आग लग गयी। आग की चपेट में कई पेड़ आ गये। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस क्रम में सरेनी इलाके के चंदूपुर में स्थित जंगल आग की चपेट में आ गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि रायबरेली में महराजगंज, मिल एरिया, जगतपुर, सलोन और सरेनी में भी विभिन्न स्थानों पर आग लगने की सूचना मिली। इन स्थानों पर भी दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
वार्ता