फ्लावर मार्केट में लगी आग- दुकानें हो गई जलकर खाक
मेरठ। गढ़ रोड स्थित फ्लावर मार्केट में किन्हीं कारणों के चलते आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने कई अस्थाई दुकानों के साथ-साथ लकड़ी के खोखो को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की इस घटना की सूचना दी। इसी बीच व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। फायर ब्रिगेड की तकरीबन 3 गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया।
महानगर के गढ़ रोड पर अक्षय पैलेस के समीप रोजाना फूलों का बाजार सजाया जाता है। बताया जा रहा है कि बाजार में तकरीबन दो दर्जन फूलों की दुकानें हैं, यहां पर गेंदा, गुड़हल, गुलाब, गुलमोहर, द्रौपदी माला, जरबेरा, गोदावरी और विदेशी फूलों की बिक्री की जाती है। मंगलवार की देर शाम जब दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करने के बाद घर चले गए तो आधी रात के बाद बुधवार की तड़के किसी तरह से मार्केट में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की चपेट में आकर तकरीबन 1 दर्जन से अधिक दुकानें राख हो गई है। कई लोग रात के समय मार्केट में सोए हुए थे, जिन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही नौचंदी पुलिस के साथ फायर कर्मी तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।
तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।