कार शोरूम में लगी आग-5 सुरक्षित निकाले-करोड़ों के नुकसान की आशंका

कार शोरूम में लगी आग-5 सुरक्षित निकाले-करोड़ों के नुकसान की आशंका

लखनऊ। राजधानी में निसान कार के शोरूम में किन्ही कारणों से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। भीषण आग की लपटों में शोरूम के कई कर्मचारी फंस गए। सूचना पर दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से शोरूम की दूसरी मंजिल पर फंसे 5 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकी कर्मचारियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सोमवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया है कि आज दोपहर के समय सूचना मिली कि राजधानी के चिनहट चौराहे पर स्थित निशान कार के शोरूम में आग लग गई है। इंदिरा नगर फायर स्टेशन से तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आज इतना भयानक रूप अख्तियार कर चुकी थी कि जिले भर के अन्य फायर स्टेशन से आग बुझाने की गाड़ियां मौके पर बुलाने पडी।

उन्होंने बताया कि शोरूम की दूसरी मंजिल पर आग लगी हुई है। यहां गाड़ियों के पार्ट्स के अलावा लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। शोरूम की दूसरी मंजिल पर कई कर्मचारी आग की लपटों में घिर गए थे, जिन्हें हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से बाहर निकालने की कोशिशें की गई। दूसरी मंजिल पर फंसे 5 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि अन्य को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

उन्होंने कहा है कि शोरूम में लगी आग की चपेट में आकर पार्ट्स और शोरूम में खडी गाडियां जल गए हैं। कुल मिलाकर करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। लेकिन अंदर फंसे लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकालना हमारी पहली प्राथमिकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top