एसबीआई की मुख्य शाखा में आग ने मचाया कोहराम

एसबीआई की मुख्य शाखा में आग ने मचाया कोहराम

वाराणसी। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रथम तल पर सोमवार की सवेरे आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब बैंक के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर पानी बरसाते हुए काबू पा लिया है।

सोमवार को कचहरी इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के प्रथम तल पर किन्हीं कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब बैंक के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत ही बैंक प्रबंधन के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी। बैंक में आग लगने की जानकारी पाते ही पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। वाराणसी के चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष कुमार सिंह ने बताया है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से एसबीआई की मुख्य शाखा के डीमेट, एसबी लाइव एवं एनआरआई सैक्शन में आग लग गई थी। आग लगने की वजह से वहां पर रखे कागज, फॉल सिलिंग और कंप्यूटर समेत कुछ अन्य सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी और काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन बैंक के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top