पंजाब एंड सिंध बैंक एवं कॉस्मेटिक शोरूम में लगी आग- आठ गाड़ियां..

अलीगढ़। पंजाब एंड सिंध बैंक एवं कॉस्मेटिक शोरूम में लगी आग की चपेट में आकर लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। अचानक लगी आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग दहशत के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों स्थानों पर लगी आग पर काबू पाया है।
रविवार को ताला नगरी अलीगढ़ के रेलवे रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक तथा कॉस्मेटिक शोरूम में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार लिया। अचानक दो स्थानों पर लगी आग से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और अपनी जान एवं सामान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड एवं पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची एवं आग बुझाने के काम में जुट गई। कई घंटे तक पानी बरसाने के बाद फायरफाइटर दोनों स्थानों पर लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। लेकिन आग बुझने से पहले ही बैंक एवं शोरूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं, जिससे लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। मौके पर पहुंचे अफसर इस मामले की जांच कर रहे हैं।