रुई के गोदाम में लगी आग से धधका खालापार-दमकल ने पाया काबू
मुजफ्फरनगर। घनी आबादी के बीच स्थित रुई के गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग फैलने की आशंका में लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों तक पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ही आसपास के लोगों की जान वापस शरीर में लौट सकी।
शनिवार को शहर के मोहल्ला खालापार में कस्साबान स्थित मीट मार्केट के गोदाम में आग लग गई। घनी आबादी के बीच बने रुई के गोदाम में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। गोदाम से बाहर निकली आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के लोगों में उनके घरों के आग की चपेट में आने की आशंका उत्पन्न हो गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने घटनास्थल पर मौजूद संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नियंत्रण में आने के बजाय लगातार भीषण रूप अख्तियार करती रही। इसी बीच दमकल विभाग को आग लगने की इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना प्राप्त होते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचे।
रास्ता संकरा होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने के उपाय करने में काफी दिक्कतें आई। इसके बावजूद दमकलकर्मियों ने हौसले और विवेक से काम लेते हुए आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों की जान हलक में अटकी रही। आग के बुझने के बाद ही आसपास के लोगों की जान वापस शरीर में लौट सकी। रूई के गोदाम से आग बुझने के बाद तक भी काफी समय बाद तक धुआं निकलता रहा।