कोयला लदी मालगाड़ी के तीन वेगन में लगी आग- मची अफरा-तफरी

कोयला लदी मालगाड़ी के तीन वेगन में लगी आग- मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद। ट्रैक पर दौड़ रही कोयला लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बों में किन्ही कारणोें से अचानक से आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए रेलवे अधिकारियों ने साहिबाबाद स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाकर फायर विभाग को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने घंटों की मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की। जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया है।

शनिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया है कि कोयला लादकर यह मालगाड़ी गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी। रास्ते में अपने काम धंधे पर जा रहे कुछ लोगों ने जब मालगाड़ी के डिब्बों में आग लगी देखी तो उन्होंने किसी तरह से शोर-शराबा करते हुए मालगाड़ी को लेकर जा रहे लोको पायलट को इस मामले की सूचना दी। मालगाड़ी के 3 डिब्बों में आग लगने की जानकारी मिलते ही मालगाड़ी को आनन-फानन में गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

इसी बीच फायर विभाग को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकल कर्मी दो फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे और कोयला लदे वैगनों में लगी आग के ऊपर पानी बरसाते हुए काबू पा लिया हैं। उन्होंने बताया है कि समय से आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top