रिलायंस के ट्रेंडस शोरूम में लगी आग- मची अफरा तफरी- नुकसान की आशंका

बिजनौर। रिलायंस कंपनी की ओर से नजीबाबाद रोड पर स्थापित किए गए आधुनिक कपड़ों के शोरूम ट्रेंडस में किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग में झुलसने से बचने को समूचा स्टाफ शोरूम से निकलकर बाहर आ गया। सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। रिलायंस के शोरूम में आग लगने की सूचना पर आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने की घटना के समय ग्राहक भी शोरूम के भीतर मौजूद थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
रविवार को बिजनौर शहर के नजीबाबाद रोड पर स्थित रिलायंस कंपनी के ट्रेंडस शोरूम में अचानक आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। हालात ऐसे हुए कि शोरूम के अंदर से सिर्फ धुआं ही धुआं बाहर निकल रहा है, जबकि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी शोरूम के भीतर लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से भारी नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
फिलहाल दमकल अधिकारी और पुलिस मौके पर हैं। आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां आग के ऊपर काबू पाने के लिए मंगाई गई है। शोरूम के दूसरे फ्लोर पर ज्वेलरी का काउंटर है, यहां पर भी लाखों की ज्वेलरी जलने का अंदेशा लगाया गया है। फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।