कारोबारी के गोदाम में लगी आग- लाखों का सामान जलकर खाक
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में टेंट कारोबारी के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
अग्निशमन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के सराय जगदीश स्थित एक कटरे में टेंट कारोबारी के गोदाम में विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जाता है सराय जगदीश स्थित एक कटरे में पेंट और पाइप की दुकान तथा पीछे टेंट की दुकान है। टेंट कारोबारी गयादीन यादव निवासी बीरनई देर रात दुकान बंद कर घर चले गए और सुबह जब कटरे में पहुंचे तो देखा गोदाम में आग लगी हुई थी और धुएं से पूरा कटरा भरा पड़ा था। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भारी भरकम प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भारी भरकम प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। पास की दूसरी दुकान के कारोबारी अमित उपाध्याय ने बताया कि आग का असर उसकी दुकान में भी देखा गया जहां रखें घरेलू सामान टीवी, फ्रिज व कूलर सहित अन्य सामग्री जल कर खाक हो गए। एक अनुमान के अनुसार इस घटना में 15 लाख से अधिक की क्षति बताई गई।
वार्ता