मतगणना प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी FIR
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जारी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन एफआईआर करायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शुक्रवार को कहा कि प्रशिक्षण शिविर में बिना कारण बताये अनुपस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
उन्होने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराते हुए मतगणना का प्रशिक्षण शिविर टीडी कालेज में बुधवार व गुरुवार को आयोजित किया गया था। मतगणना प्रशिक्षण के दौरान तीन पालियों में छोटे छोटे बैच में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित की गई और कुल 9200 कर्मियों की ट्रेनिंग थी, जिसमें से 908 कार्मिक बिना किसी विशेष ज्ञात कारण से अनुपस्थित रो।
अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों में 272 गणना पर्यवेक्षक, 241 गणना सहायक प्रथम, 221 गणना सहायक द्वितीय, 174 गणना सहाय तृतीय शामिल थे। अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि अपने अनुपस्थित के विषय में कार्मिक प्रभारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें ,अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी।
वार्ता