आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दर्ज हुई BJP विधायक के खिलाफ FIR

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दर्ज हुई BJP विधायक के खिलाफ FIR
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, महामारी अधिनियम के तहत सोमवार को एफआईआर दर्ज हुयी है।

रविवार को सपा नेता एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने जिला प्रशासन से विधायक की शिकायत की थी। उन्होने वायरल वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्य ने भोजीपुरा में रविवार को स्वामी दिव्यानंद आश्रम सभागार में खुद कंबल वितरण किया और साथ ही वहां कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन भी हुआ है।

बरेली के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वायरल वीडियो और शिकायतकर्ता की शिकायत की प्राथमिक जाँच के बाद खंड विकास अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अतुल यादव ने भोजीपुरा विधान सभा के विधायक बहोरन लाल मौर्या के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 1950 ,1951 1989, 123 महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के तहत थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज हुआ है।




Next Story
epmty
epmty
Top