एक्सईएन को पीटने के आरोप में BJP MLC पर FIR
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को उनके ही दफ्तर में घुसकर पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक्सईएन की तहरीर पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उधर मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद एमएलसी ने भी आगे आते हुए एक्सईएन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
आमतौर पर विवादों से अपना नाता रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी अब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता यानी एक्सईएन मनोज अग्रवाल को उनके ही दफ्तर में घुसकर पीटने का आरोप एमएलसी के ऊपर लगाया गया है। बिजली विभाग के एक्सईएन मनोज अग्रवाल की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर एमएलसी की ओर से भी थाने में तहरीर दी गई है जिसके आधार पर पुलिस ने एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण जार्जटाउन थाने की पुलिस इस मामले में फिलहाल फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
अधिशासी अभियंता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि बिजली विभाग के डायरेक्टर कमर्शियल प्रयागराज आए थे, उनकी अगुवाई में मंदोरी में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया जाना था, उस समय विजिलेंस टीम के अधिकारी भी साथ में थे। विभाग की ओर से चलाये गये चेकिंग अभियान में अजमा खातून समेत कुल 24 लोगों की बिजली चोरी पकड़ी गई। अजमा खातून ने पहले विजिलेंस अधिकारी के साथ एमएलसी की बात कराई। बाद में उन्होंने मुझसे भी फोन पर बात कराई। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह महिला मेरी बहन है, इसे छोड़ दीजिए। एक्सईएन ने कहा कि यह संभव नहीं है, क्योकि लिखा पढ़ी हो चुकी है। कुल 24 चोरियां पकड़ी गई है। ऐसे हालातों में एक को छोडना ठीक नहीं है। हां अगर ढाई लाख की बिजली चोरी का 40 प्रतिशत जमा कर दिया जाए तो कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा। आरोप है कि सुरेंद्र चौधरी ने दफ्तर में घुसकर एक्सईएन के साथ मारपीट की। जिससे एक्सपीएन के सिर और हाथ में चोट आई है।