गुम हुए दो बच्चे खोजकर माता-पिता से मिलाएं

हापुड़। जनपद पुलिस अपराधियों को ठिकाने लगाने के साथ-साथ खोए हुए अपनों को अपनों से मिलाने का काम भी पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। मोहननगर कॉलोनी में आयोजित शादी में आए दो बच्चे घर के बाहर खेलते समय कहीं गायब हो गए। पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत दोनों बच्चों को खोजकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
रविवार को पिलखुवा कस्बे में मोहननगर कॉलोनी में शादी में आए दो बच्चे घर के बाहर खेलते समय कहीं गुम हो गए। परिजनों ने दोनों बच्चों की तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन बच्चों का कहीं भी पता नहीं चल सका। बाद में निराश हुए परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और लापता हुए बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक लाखन और महिला उपनिरीक्षक निर्मल मसीह ने घंटों की खोजबीन के बाद दोनों बच्चों को तलाश कर उन्हें बरामद करते हुए उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।
थाने पहुंचे परिजन बच्चों को पाकर बहुत खुश हुए और हापुड पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए अपने घर लौट गए।