बसपा दफ्तर में मारपीट-वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन समेत 20 पर मुकदमा

बसपा दफ्तर में मारपीट-वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन समेत 20 पर मुकदमा

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक के दौरान हुई मारपीट का मामला थमने के बजाए लगातार तूल पकड़ता हुआ जा रहा है। बैठक में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी, मंडल प्रभारी, जिला अध्यक्ष तथा क्षेत्र अध्यक्ष एवं 15-20 अज्ञात के खिलाफ थाना नौचंदी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

अधिवक्ता अनिल प्रधान की ओर से महानगर के नौचंदी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बसपा की बैठक के दौरान उपस्थित हुए कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया जा रहा था। काफी कार्यकर्ता एवं पार्टी नेता संगठन के नियुक्त किये गये कॉर्डिनेटरों और जिला कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी के गठन की मांग कर रहे थे। जिसके लिए मौजूदा पदाधिकारी तैयार नहीं हुए और वह हंगामा कर रहे लोगों को नजर अंदाज करने लगे।

अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने भी संगठन के भीतर चली आ रही समस्याओं को बैठक में आए आला पदाधिकारियों के सामने रखा तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन, मंडल प्रभारी सतपाल पेपला तथा दिनेश गाजीपुर एवं जिला अध्यक्ष मोहित जाटव एवं सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विकास जाटव समेत तकरीबन 15-20 अज्ञात लोग उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगे और उनके साथ इन लोगों द्वारा जमकर मारपीट भी की गई। जान से मारने की धमकी देते हुए इस दौरान उनके साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त सुभाष प्रधान, पूर्व मंत्री योगेंद्र जाटव एवं प्रबुद्ध जाटव आदि लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि बैठक के दौरान सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विकास के साथ मारपीट के आरोप में पार्टी की ओर से योगेंद्र जाटव सुभाष प्रधान और प्रबुद्ध जाटव को उसी दिन पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इस बैठक के बाद अनिल प्रधान की ओर से तहरीर दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top