लड़ते हुए सांडों ने ज्वेलर्स की दुकान में मचाया हुडदंग- एक कर दिया घायल

लड़ते हुए सांडों ने ज्वेलर्स की दुकान में मचाया हुडदंग- एक कर दिया घायल

बागपत। सड़क पर आवारा घूम रहे दो सांडों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। आमने सामने की इस भिडंम में दोनों सांड लड़ते-लड़ते सड़क किनारे ज्वेलर्स की दुकान में जा घुसे और कीमती सामान को तहस-नहस कर दिया। एसी ठीक करने के लिए पहुंचा युवक सांडों के इस हमले में घायल हो गया है।

बागपत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में कमल नामक सर्राफ ग्राहकों के आने की इंतजार में जिस समय अपनी दुकान पर बैठे हुए थ,े उसी समय दुकान के खराब हुए एसी को ठीक करने के लिए आरिफ नाम का युवक उनकी दुकान पर पहुंच गया। मिस्त्री दुकान में लगे एसी को ठीक करने लगा हुआ था कि इसी बीच बाहर सड़क पर दो सांडों के बीच आमने-सामने का मुकाबला शुरू हो गया। काफी देर तक सड़क पर लड़ते रहे दोनों सांड एक दूसरे पर प्रहार करते हुए ज्वेलर्स की दुकान में घुस गए और पहले वहां पर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त किया और लड़ते-लड़ते सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुस गए।

जिस समय तक लोगों ने डंडे बरसाकर दोनों सांडों को दुकान से निकालकर बाहर किया उस समय तक दोनों सांड ज्वेलर्स की दुकान के सामान को तहस-नहस कर चुके थे।

सांडों के बाहर निकलने के बाद सर्राफा कारोबारी में राहत की सांस ली। इस दौरान दुकान में एसी ठीक करने आया मिस्त्री सांडों के हमले की चपेट में आकर घायल हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top