BJP प्रत्याशी के समर्थन में पोस्ट को लेकर दो पक्षों में मारपीट

BJP प्रत्याशी के समर्थन में पोस्ट को लेकर दो पक्षों में मारपीट

नोएडा। पहले चरण में हुए मतदान के नोएडा से भाजपा प्रत्याशी की जीतने का स्टेटस पर एक व्यक्ति ने अपशब्द लिख दिये, जिसके बाद मामला तूल पकड गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। शिकायत पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कई लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ। पहले चरण में हुए नोएडा मतदान के भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के जीतने का स्टेटस लगाया। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी चोटपुर कॉलोनी में निवास करते हैं। इसी कॉलोनी के एक युवक पाशा ने इस स्टेटस पर अभद्र टिप्पणी कर दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद पाशा ने भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के पक्ष के लोगों को हिंडन नदी के सजवान नगर के निकट बुलाया, वहां पर दोनों पक्षों में नौकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना के बाद शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे। पुलिस ने पाशा सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top