भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट- पुलिसकर्मी भी घायल

भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट- पुलिसकर्मी भी घायल

संभल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों की गाड़ी रोककर जब चेकिंग की जा रही थी तो इसी दौरान पीछे से गाड़ियों में आए सपा कार्यकर्ताओं ने शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा कैंडिडेट से कहासुनी शुरू कर दी। इस दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में हस्तक्षेप करने उतरी पुलिस के दो सिपाही और उड़न दस्ते की टीम में शामिल कैमरामैन घायल हो गया। पुलिस ने दो सपा समर्थकों को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मद्देनजर गठित किया गया उड़नदस्ता रविवार की देर रात गांव खिरनी में चेकिंग अभियान चला रहा था। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र कुमार और उनके समर्थकों की गाड़ियों को रोककर टीम द्वारा चेकिंग की गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीछे से गाड़ियों में सवार होकर आए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के ऊपर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगा दिया। बस इसी बात को लेकर वहां कहासुनी होने लगी और विवाद आगे बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि मारपीट और हंगामें के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थक नखासा थाना क्षेत्र के गांव भटवाड़ा निवासी राहुल की गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद भाजपा और सपा समर्थकों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से खिरनी पुलिस चौकी में घुसकर भी मारपीट की गई। उड़न दस्ते की टीम में शामिल 2 सिपाही जब बीच बचाव करने के लिए आगे आए तो वह भी मारपीट की चपेट में आकर घायल हो गए। उधर उड़न दस्ते की टीम में शामिल कैमरामैन भी इस दौरान मारपीट की चपेट में आकर घायल हो गया और उसका कैमरा भी टूट गया। सपा और भाजपाइयों में विवाद की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल एवं सीओ जितेंद्र सिंह पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो सपाइयों को हिरासत में ले लिया है उधर सपा प्रत्याशी पिंकी यादव ने भी अपने समर्थकों की ओर से तहरीर दिलवाने की बात कही है

Next Story
epmty
epmty
Top