पटाखा गोदाम में भीषण आग- मजदूरों ने ऐसे बचाई अपनी जान

पटाखा गोदाम में भीषण आग- मजदूरों ने ऐसे बचाई अपनी जान

बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से चौतरफा दहशत का माहौल पैदा हो गया। आग के भड़कते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को अपनी जान की चिंता हो गई। जैसे तैसे मजदूरों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। मजदूरों में शामिल कई महिलाओं को भगदड़ के दौरान चोट भी आई हैं।

बुधवार को जनपद बिजनौर के नहटौर- मुकर्रमपुर मार्ग पर स्थित गांव में लगी पटाखा बनाने की फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। गांव के बाहर बने गोदाम में आग लगने के दौरान फैक्ट्री के भीतर 30 से भी अधिक महिला एवं पुरुष मजदूर आतिशबाजी बनाने का काम कर रहे थे। आग लगते ही गोदाम के बीच पटाखों के जोरदार धमाके होने लगे और आग की ऊंची ऊंची लपटें आसमान में दिखाई देने लगी।

आतिशबाजी के धमाकों से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे मजदूरों को जब अपनी जान आग की चपेट में आकर जाती हुई दिखाई दी तो उनमें भगदड़ मच गई। महिला एवं पुरुष सभी मजदूर फैक्ट्री से बाहर की तरफ भाग लिये। बाद में कुछ मजदूरों ने पानी के पाइप के सहारे गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।

इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग के ऊपर बाबू पाया जा सका है। मौके पर पहुंची पुलिस फैक्ट्री के संचालक एवं लाइसेंस धारी से पूछताछ करने में लगी हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top