हापुड़ में फैक्ट्री में लगी भीषण आग- 6 लोगों की मौत- कई भीतर फंसे
हापुड। औद्योगिक क्षेत्र में लगी एक फैक्ट्री के भीतर आग लग गई है। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया है। आग की चपेट में आकर कई लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई है। आग लगने की इस घटना में घायल हुए लोगों को एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया गया है कि मौके से अभी तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
शनिवार को कई मजदूरों के लिए आज का दिन काला शनिवार साबित हुआ है। हापुड़ के यूपीएसआईडीसी इलाके में एक फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई है। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया है। जिस समय फैक्ट्री के भीतर आग लगने की यह घटना हुई उस समय अनेक मजदूर अंदर काम कर रहे थे। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि आग लगने के इस हादसे में अभी तक 6 शव बरामद हो चुके हैं जो काफी बुरी तरह से जल गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतक मिले लोगों की मौत जलने और दम घुटने से हुई है। उधर दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं और बचाव कार्य भी चला रहे हैं। फैक्ट्री के अंदर अभी कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
फैक्ट्री में लगी आग से उठ रहे धुएं का गुब्बार आसमान में फैल गया है जो दूर से ही लोगों को नजर आ रहा है। पुलिस भी स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है।