ट्रक के साथ हुई इको कार की टक्कर में महिला शिक्षक की मौत-तीन गंभीर
हापुड। नेशनल हाईवे पर तेजी के साथ दौड़ रहे ट्रक ने इको कार को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। ट्रक की टक्कर से कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक महिला टीचर की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुई तीन महिला टीचरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को गाजियाबाद निवासी चार शिक्षिकाएं इको कार में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर एवं सिंभावली के स्कूलों में अपनी ड्यूटी करने के लिए जा रही थी। नेशनल हाईवे से होती हुई अपने गंतव्य की तरफ जा रही इको कार जब हापुड बाईपास पर पहुंची तो वह तेज रफ्तार ट्रक के साथ टकरा गई। ट्रक के साथ भिड़ंत होते ही कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही अंदर बैठी महिला टीचरों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। इस हादसे को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कार में फंसी महिला शिक्षकों को बाहर निकालने में लग गए। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से कार में फंसी शिक्षिकाओं को बाहर निकाला। जिनमें से एक महिला शिक्षक सोनिया त्यागी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी बची 3 महिला शिक्षिकाओं को गंभीर हालत के चलते पुलिस द्वारा एंबूलेस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया।
पुलिस ने मृतक शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से काफी समय तक हाईवे पर यातायात जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारु किया।