निडर होकर डटे किसान की सरकार को सुननी होगी बात - राहुल

निडर होकर डटे किसान की सरकार को सुननी होगी बात - राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि किसान देश का अन्नदाता और भारत भाग्य विधाता हैं, इसलिए सरकार को उनकी मांग माननी चाहिए।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, " डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता।" इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें हजारों किसान अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश का किसान अपनी मांग के लिए डटा हुआ है और उसे विरोध प्रदर्शन करने में किसी का भी डर नहीं है। उनका कहना था कि किसान ही देश का अन्नदाता है और भाग्यविधाता है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने आंदोलनकारी किसानों की 'महापंचायत' का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को 'महापंचायत' बुलाई थी जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस महापंचायत में श्री टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top