गोली के डर से डकैतों के सरगना ध्याना गुर्जर ने किया सरेंडर- मिली रिमांड

गोली के डर से डकैतों के सरगना ध्याना गुर्जर ने किया सरेंडर- मिली रिमांड

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही पुलिस की गोली के डर से महानगर के पेंट कारोबारी के घर पर 2 अप्रैल को दिनदहाड़े डकैती डालने वाले गैंग के सरगना ने मुरादाबाद कोर्ट में एक अन्य मामले में पेश होकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस 2 दिनों की रिमांड पर ध्याना गुर्जर को लेकर अब सहारनपुर आई है।

महानगर की पॉश कॉलोनी अहमद बाग में पेंट कारोबारी के घर पर दिनदहाड़े डकैती डालने वाले बदमाशों के सरगना ध्याना गुर्जर की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी। पुलिस ने पेंट कारोबारी के आवास पर डकैती डालने वालों में शामिल सुमित मलिक, अशोक खारी, कपिल, विकास एवं योगेंद्र नागर को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मगर ध्याना गुर्जर पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा था।

सहारनपुर पुलिस की गोली के डर से 2 दिन पहले ध्याना गुर्जर ने अन्य किसी मामले में मुरादाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि सहारनपुर पुलिस को जब ध्याना गुर्जर के कोर्ट में सरेंडर किए जाने का पता चला तो सहारनपुर पुलिस मुरादाबाद कोर्ट से ध्याना गुर्जर को 2 दिन की रिमांड पर लेकर सहारनपुर आ गई है। पुलिस द्वारा गिरोह के सरगना ध्याना गुर्जर के साथ पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। पूछताछ में सुराग मिलने के बाद माल बरामदगी के लिए पुलिस संभल पहुंच गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top