एनकाउंटर का डर, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे बदमाश, हमें मारना नहीं

एनकाउंटर का डर, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे बदमाश, हमें मारना नहीं

बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध और बदमाशों के ऊपर सख्त तेवर अपना असर दिखा रहे हैं। एनकाउंटर के डर से दो बदमाश अपने गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंच गए और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों बदमाश हत्या और लूट आदि जैसे कई अन्य मामलों में वांछित चल रहे थे। अदालत में पेश किये गये दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

बुधवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया है कि बुलंदशहर की सिकंदराबाद कोतवाली पहुंचकर शाहरूख और अतीक नामक दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले दोनों ही बदमाश धारा 307 जैसी गंभीर धाराओं के मुकदमों में वांछित चल रहे थे। आज बुधवार को दोनों ही बदमाश शाहरूख और अतीक अपने गले में तख्ती लटका कर सीधे थाने पहुंचे और थानेदार के सामने पहुंचकर बोले कि हम अपराध की दुनिया छोड़कर अब समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं। जिसके चलते हम आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस के सामने आए हैं। दोनों बदमाश बोले कि हमें मारना नहीं और हम पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं।

पुलिस ने दोनों वांछितों को हिरासत में लेने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से अदालत द्वारा दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top