पोस्टर लगते ही दिखाई दिया खौफ- खुद सरेंडर करने लगे उपद्रवी

पोस्टर लगते ही दिखाई दिया खौफ- खुद सरेंडर करने लगे उपद्रवी

कानपुर। महानगर में इसी महीने की 3 जून को जुम्मे की नमाज के बाद किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर पुलिस की ओर से उपद्रवी लोगों के पोस्टर महानगर के चौराहों पर लगाने के बाद आरोपियों के भीतर अब कार्यवाही का खौफ दिखना शुरू हो गया है। जिसके चलते उपद्रवी अब खुद ही सरेंडर करने के लिए थाने पहुंचने लगे है। जारी किए गए पोस्टर में जब एक नाबालिक को खुद के शामिल होने का पता चला तो वह कार्यवाही से बचने के लिए थाने में सरेंडर करने के लिए पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

महानगर में इसी महीने की 3 जून को हुए बवाल के सिलसिले में पुलिस की ओर से उपद्रवी लोगों को चिन्हित करते हुए उनके पोस्टर महानगर के विभिन्न चौराहों व मुख्य सड़कों पर लगा दिए गए हैं। सोमवार को पुलिस ने जैसे ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी में दिखाई दिए 40 संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की। वैसे ही संदिग्ध लोगों ने खुद ही सरेंडर करने के लिए थाने पहुंचना शुरू कर दिया है।

सोमवार की देर रात एक नाबालिक ने कर्नलगंज थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टर में नाबालिग 13 वेें नंबर की तस्वीर में शामिल था। इसके साथ ही कानपुर में हुई हिंसा के मामले में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी तक 50 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है। निर्दाेष लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो इस बाबत सुनिश्चित करने के पुलिस को निर्देश दिये गये है।

Next Story
epmty
epmty
Top