करंट लगने से पिता पुत्रों की मौत

करंट लगने से पिता पुत्रों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के देहात क्षेत्र में सोमवार को करंट लगने से एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परीक्षितगढ़ तहसील के ऐंची खुर्द गांव में तेज बारिश के बीच पूर्णगिरी (50) के मकान में लगे लोहे के मुख्य द्वार पर एक बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा था। सुबह पूर्णगिरी ने गेट खोलने की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आ गये। पिता को झुलसता देख उनके उनके पुत्र निखिल (21) और आशुतोष (18) ने उन्हे बचाने की कोशिश की मगर वे भी करंट लगने से लोहे के दरवाजे से चिपक गये और तीनो की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस हादसे में मुख्य दरवाजे से बंधे दो मवेशी की भी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। दर्दनाक हादसे से स्तब्ध पूरे गांव में मातम का माहौल है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top