सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत- आठ घायल

सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत- आठ घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में सोमवार को कानपुर आगरा राजमार्ग पर डंपर की टक्कर से पिकअप सवार पिता पुत्र की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बताया कि सभी हताहत 16 अप्रैल को उन्नाव मे होने वाले मुंडन संस्कार मे शामिल होने दिल्ली से कानपुर जा रहे थे, इनमें से ज्यादातर उन्नाव जिले के रहने वाले हैं। घायलों को मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि नई दिल्ली से पिकअप में सवार होकर एक ही परिवार व रिश्तेदार बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए कानपुर रवाना हुए थे । कानपुर आगरा हाईवे पर इटावा के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तर डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी । हादसे में पिकअप चालक सोनू (25) और उसके पिता 65 वर्षीय रामसजीवन की मौत हो गई जबकि जयकुमार (42),निधि (16), रोशनी (25),ज्योति (11),आरुषि (11),रामसजीवन की पत्नी धनपता (60) और एक अन्य बालक घायल हो गया।

घायलों को इलाज के लिए मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया जहां से चार गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे बेहतर उपचार के लिए भेजा दिया गया है । दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के पीछे बताया गया है कि ट्रक हाईवे पर नीचे उतरने के लिए मुड़ रहा था तभी दिल्ली की तरफ से आ रही पिकअप टकरा गई।

हादसे में शिकार सभी नई दिल्ली में काम काज करते है । हादसे के शिकार सभी लोग नई दिल्ली से उन्नाव जा रहे थे ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top