गन्ने के खेत में तार की बाड में प्रवाहित करंट से पिता-पुत्र की मृत्यु

गन्ने के खेत में तार की बाड में प्रवाहित करंट से पिता-पुत्र की मृत्यु
  • whatsapp
  • Telegram

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पचदेवरा इलाके में गन्ने के खेत में तार की बाड में प्रवाहित करंट लगने से पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई ।

आशंका है की गन्ने के खेत में आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत में लगे तारो में करंट दौड़ाया गया था जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हुई है। दोनों शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि पचदेवरा इलाके के भाहपुर सपाह गांव में उगांव निवासी धर्मपाल के गन्ने के खेत के बाहर दो शव पड़े होने की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उनकी शिनाख्त शाहजहांपुर के अल्लाहगंज इलाके के धर्मपुर पिंडरिया के मजरा पांडेय की मड़ैया निवासी टुल्लू उर्फ सुल्तान और गोविन्द के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार सुलतान का पुत्र गोविंद पीलिया से पीड़ित दोनों को लेकर गन्ने के खेत में झांड़ फूक के लिए लेकर गया था। जहां धर्मपाल के खेत में लगाई तारों की बाड में करंट प्रवाहित था, जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top