मोबाइल फोन खोने पर पिता ने बेटे को गोली मारकर पुत्रवधू को विधवा बनाया

मोबाइल फोन खोने पर पिता ने बेटे को गोली मारकर पुत्रवधू को विधवा बनाया

कौशांबी। विभिन्न कारणों को लेकर पहले से ही परेशान चल रहे बाप ने मोबाइल फोन खोने पर बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए बेटे को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाप मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को जनपद के पिपरी कोतवाली इलाके का रहने वाला 35 वर्षीय बृजेश गांव से बाहर पेड़ काटने के लिए गया था। काम समाप्त करने के बाद जब वह घर वापस लौटा तो पिता ने किसी के पास फोन करने के लिए उससे मोबाइल मांगा। बेटे ने जब बताया कि मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया है तो इसे लेकर बाप बेटे के बीच विवाद होने लगा। हालात इस कदर तक खराब हुए कि गुस्से में आए बाप ने घर में रखा तमंचा निकालकर बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही बृजेश के शरीर से खून का फव्वारा छूट पडा। आनन-फानन में बृजेश को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही बृजेश ने एंबुलेंस के भीतर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बाप घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। मृतक की शादी हो चुकी थी और वह खेती बाड़ी का काम कर रहा था।

बताया जा रहा है कि आज सवेरे बृजेश गांव से बाहर कहीं पेड़ काटने के लिए गया था वहीं पर उसकी जेब से फोन गिर गया था। उधर बेटे को गोली मारने का आरोपी 50 वर्षीय पिता शिव पिछले काफी समय से परेशान चल रहा है। क्योंकि सोमवार को ही उसकी 20 वर्षीय बेटी सविता ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा तकरीबन 5 दिन पहले उसके दूसरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया था, जिसका अभी तक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन सब बातों को लेकर वह परेशान था और काफी दिनों से वह बीमार भी चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top