पत्नि से चल रहे विवाद में पिता ने दो मासूम बच्चियों की कर दी हत्या

पत्नि से चल रहे विवाद में पिता ने दो मासूम बच्चियों की कर दी हत्या

मेरठ। शादी के बाद दो बेटियों ने जन्म लिया तो बेटा पैदा नही करने पर पति और पत्नि के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि बाप ही अपनी मासूम बच्चियों का कातिल बन बैठा और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

मेरठ जनपद के थाना कंकरखेड़ा के गांव फाजलपुर निवासी अरुण की शादी नीशू से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद नीशू के दो बेटियां पैदा हुई। आरोप है कि दो बेटी पैदा होने के बाद अरुण अपनी पत्नी को बेटा पैदा नही करने का ताना देता रहता था जिस कारण दोनों में क्लेश होने लगा। नीशू अपनी दोनों बेटियों को लेकर मायके आ गयी। जहां से कल अरुण दोनों बेटीयों जिनकी उम्र 6 और 7 साल है को अपने गांव फाजलपुर ले आया।

आज सुबह उन बच्चियों के शव कमरे में पाए गए। अरुण की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपनी बेटियों की हत्या कर दी है। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पिता अरुण घटना के बाद से फरार हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top